Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Volleyball Upper Hand Pass

वॉलीबॉल अपर हैंड पास को थ्री स्टेप में सीखते हैं. 1- Stance( खड़े होने की मुद्रा) 2-Execution( निष्पादन, क्रियान्वयन) 3-Follow throw( फेक  का पालन) 1-Stance- पहले अपने दोनों पैरों को अपने कंधे के बराबर खोलना है, अपने मजबूत पैर को आगे और कमजोर पैर को पीछे रखना, आगे वाले पैर के एड़ी और पीछे वाले पैर का पंजा एक लाइन में रहेगा, दोनों घुटने थोड़े मुड़े रहेंगे, शरीर का भार आगे वाले पैर पर रहेगा रीड की हड्डी सीधी रहेगी दोनों हाथ ऊपर सिर के सामने रहेंगे उंगलियों और अंगूठे खुले रहेंगे कफ  सेफ़  बनेंगे 2-Execution- अब बॉल को देखना है और बॉल को अपने दोनों हाथ से नाक के ऊपर लेना है। 3-Follow throw-बाल को हाथ में लगते हैं दोनों घुटने को सीधा करते हुए कमर को सीधा करते हुए एक स्टेप आगे बढ़ते हुए बाल को ऊपर की तरफ फेंकना है।

Volleyball Attack 3 Step

 पहले सामान्य रूप से जैसे खड़े रहते हैं उस तरह से खड़े रहेंगे, उसके बाद एक छोटा स्टेप लेंगे उसके बाद उससे थोड़ा बड़ा स्टेप लेंगे उसके बाद तीसरा स्टेप जितना बड़ा हो सकेगा लेंगे दोनों पैर एक साथ मिलाएंगे उसके बाद घुटने से पूरा बैंड होकर के पूरा खींचकर के जंप लेंगे, हवा में पैर और हाथ को पीछे की तरफ मोड़ लेंगे जिस हाथ से मारेंगे उस हाथ  को पूरा खोलकर  पीछे के तरफ खींच कर के और दूसरा हाथ को मोड़ कर के  सर के ऊपर रखेंगे जिस हाथ से बाल मारना है उस हाथ को बाल को मारते हुए पूरी बॉडी को जिस साइड वॉल मारना है उस तरफ मोड़ते हुए नीचे उतरेंगे। 

वॉलीबॉल अंडर हैंड पास

वॉलीबॉल अंडर हैंड पास को थ्री स्टेप में सीखते हैं. 1- Stance( खड़े होने की मुद्रा) 2-Execution( निष्पादन, क्रियान्वयन) 3-Follow throw( फेक  का पालन) 1-Stance- पहले अपने दोनों पैरों को अपने कंधे के बराबर खोलना है, अपने मजबूत पैर को आगे और कमजोर पैर को पीछे रखना, आगे वाले पैर के एड़ी और पीछे वाले पैर का पंजा एक लाइन में रहेगा, दोनों घुटने थोड़े मुड़े रहेंगे, शरीर का भार आगे वाले पैर पर रहेगा रीड की हड्डी सीधी रहेगी दोनों हाथ सीधे रहेंगे एक हाथ की मुट्ठी बधि रहेगी  दूसरे हाथ से पकड़े रहना है दोनों अंगूठे सीधे रहेंगे दोनों कोहनी भी सीधी रहेगी। 2-Execution- अब बॉल को देखना है और बॉल को अपने दोनों हाथ के कलाई और कोहनी के बिच मे लेना है। 3-Follow throw-बाल को हाथ में लगते हैं दोनों घुटने को सीधा करते हुए कमर को सीधा करते हुए एक स्टेप आगे बढ़ते हुए बाल को ऊपर की तरफ फेंकना है।